बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जुलूस-ए मोहम्मदी के दौरान करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जुलूस-ए मोहम्मदी के दौरान करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

KISHANGANJ : जिले पोठिया प्रखंड क्षेत्र के बिहार बंगाल सीमा के बगल में इस्लामपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है. बताया जा रहा है की जुलूस-ए मोहम्मदी में शामिल होने के दौरान सियालतोर (बायपास रोड) के पास 1लाख 32 हजार वोल्ट बिजली तार में झंडे वाला बांस सट गया. 

इस दौरान पिकअप वेन में करंट लगने से उसमें आग लग गई. इस घटना में दर्जनों लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीँ इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. उधर चार की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. 

वहीँ इस घटना में आठ लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान एक की और व्यक्ति की मौत हो गयी. 

अबतक तीन लोगों के मौत की खबर है. रजा कमिटी,इस्लामपुर की ओर से मृतक के परिवार वालों को 20 लाख व जख्मी को 10 लाख रुपया सम्बंधित विभाग (बायपास अथॉरिटी) से मुआवज़े की मांग की गयी है. इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है. वहीँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Suggested News