पटना में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

PATNA : पटना के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहाँ दुजरा चक इलाके में एक मजदूर प्लास्टर का काम कर रहा था. इसी दौरान निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर करंट लगने जख्मी हो गया.
आनन फानन में जख्मी मजदूर को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसके मौत की सूचना परिजनों को पुलिस के द्वारा दी गयी.
वहीँ पीएमसीएच टीओपी प्रभारी मामले की जांच कर रहे है. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट