बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साइबर अपराधियों पर कसा पुलिस का शिकंजा, चार को किया गिरफ्तार

साइबर अपराधियों पर कसा पुलिस का शिकंजा, चार को किया गिरफ्तार

DHANBAD : जिला पुलिस को साइबर अपराधियों से जुड़ी एक बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें कई साइबर अपराधी दबोचे गए है. इस सम्बन्ध में सिटी एसपी राम कुमार ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम रोकथाम) धनबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि साइबर अपराधियों का एक गिरोह धनबाद थानान्तर्गत सक्रिय है, जो साइबर अपराध कर रहे हैं. 

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया. उक्त टीम द्वारा धनबाद थानान्तर्गत धैया स्थित वृन्दावन अपार्टमेन्ट के फ्लैट नं-4 सी में छापामारी करने पर चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा गया. 

पकड़े गये साइबर अपराधी अपने को विभिन्न बैंको एवं फोन कम्पनी का कर्मचारी बताकर लोगों के साथ ठगी करते थे. पकडे गये साइबर अपराधी फर्जी गूगल पे-कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर लोगों की आर्थिक जानकारी हासिल कर ठगी करते थे. 

गूगल बिजनेस पेज पर विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे तथा अपने आप को फोन कम्पनियों का कर्मचारी बताकर,कम्पनीयों के द्वारा भेजे गये क्यूआर कोड को अपने पास मंगाकर ई-सीम कन्वर्ट कर लोगो के बैंक एकाउन्ट से पैसे की निकासी कर लते थे. इन पैसे का उपयोग लोन चुकाने एवं मंहगे सामान खरीदने में करते थे. गिरफ्तार अपराधियों से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. 

धनबाद से अजय उपाध्याय की रिपोर्ट 

Suggested News