बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली, केंद्र सरकार पर बोला हमला

पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली, केंद्र सरकार पर बोला हमला

KISHANGANJ : जिले में कांग्रेस कार्यालय किशनगंज से गांधी चौक तक साईकिल रैली निकाली गई. जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला अध्यक्ष पिन्टु चौधरी के अध्यक्षता मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार डीजल पेट्रोल के दाम के बढोतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल चला कर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के गलत आर्थिक नीतियों का विरोध किया. 

कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पिन्टु चौधरी ने बताया केन्द्र सरकार लगातार पेट्रोल व डीज़ल के दाम मे वृद्धि कर लोगों का जेब खाली करवा रही है. उन्होंने कहा की कच्चे तेल का दाम अन्तरराष्ट्रीय बाज़ार में कम है. जबकि केन्द्र सरकार लगातार पेट्रोल व डीज़ल के दाम मे वृद्धि कर रही हैं जो सरासर ग़लत है. 

उन्होंने कहा की लॉक डाउन में आम जनता परेशान है. वह आर्थिक मार झेल रही है. इसके बावजूद सरकार लगातार पेट्रोल व डीज़ल के दाम मे वृद्धि कर उन्हे पीछे ढकेलने का काम कर रही है. 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिन्टु चौधरी ने बताया की आज नेपाल, श्रीलंका में पेट्रोल का दाम कम है. लेकिन भारत में अप्रत्याशित वृद्धि कर सरकार आम लोगों के साथ छलावा कर रही हैं. कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम लोगो के बीच मास्क का वितरण किया. 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Suggested News