बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनावी रंजिश में दबंगों ने आधा दर्जन महादलितों का घर फूंका, शांतिपूर्ण मतदान के दावे पर उठे सवाल

चुनावी रंजिश में दबंगों ने आधा दर्जन महादलितों का घर फूंका, शांतिपूर्ण मतदान के दावे पर उठे सवाल

AURANGABAD : बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के दसवें और अंतिम चरण में 8 दिसम्बर को अति नक्सल प्रभावित देव और कुटुम्बा प्रखंड में मतदान होना है। इधर पुलिस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटी है उधर मतदान की पूर्व संध्या पर मंगलवार को अहले सुबह कुटुम्बा प्रखंड के बर्मा पंचायत के ढीबर गांव में दबंगों ने चुनावी रंजिश में आधा दर्जन महादलितों का घर फूंक दिया है। 

महादलितों का कसूर सिर्फ इतना है कि वे गांव के दबंगों के उम्मीदवार के बदले अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देने वाले है। यह बात दबंगों को नागवार गुजरी और उन्होंने प्रतिशोध में आधा दर्जन महादलितों का घर दिन दहाड़े फूंक डाला। अब महादलितों के पास न रहने को आसरा है और न ही खाने को दाना पानी। 

इस बीच मामले की पुष्टि करते हुए कुटुम्बा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गांव के ही पाच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफतारी के लिए प्रयासरत है।


Suggested News