बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना से परिजनों की मृत्यु के बाद बच्चों की मदद करेगा दधीचि देहदान समिति, हर माह मिलेंगे 5 सौ रूपये

कोरोना से परिजनों की मृत्यु के बाद बच्चों की मदद करेगा दधीचि देहदान समिति, हर माह मिलेंगे 5 सौ रूपये

PATNA : पूर्व उपमुख्यमंत्री,सांसद तथा दधीचि देहदान समिति के संरक्षक सुशील कुमार मोदी व समिति के महासचिव पद्मश्री विमल जैन ने बताया कि जिन परिवारों के कमाने वाले सदस्यों/अभिभावकों की मृत्यु कोरोना से हो गई है. उनके बच्चों की शिक्षा और भरण पोषण के लिए समिति प्रति माह 500-500 रुपये की मदद की व्यवस्था करेगी. ऐसे एक हजार बच्चों की मदद के लिए समिति 500 दानदाता परिवारों को तैयार करेगी जो दो बच्चों की मदद के लिए सालाना बारह हजार रुपये का खर्च वहन करे. 

मोदी ने कहा कि कोरोना जैसी भीषण महामारी में जो व्यक्ति या परिवार सुरक्षित है, वे अपने को सौभाग्यशाली समझें और पीड़ित परिवारों के बच्चों की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने अपील की है कि सक्षम व्यक्ति को ऐसे दो बच्चों की मदद के लिए आगे आने का संकल्प लेना चाहिए. जिनके अभिभावक की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा आर्थिक संकट के कारण उनके बच्चों का भरण-पोषण व शिक्षा प्रभावित हो रही है. 

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में दधीचि देहदान समिति की ओर से पीएमसीएस व एनएमसीएच में आने वाले मरीजों के परिजनों व बांसघाट तथा गुलबीघाट में दाह संस्कार के लिए आने वालों लोगों के बीच अब तक 9 हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट का वितरण किया गया है. यद्दपि केन्द्र व राज्य की सरकारें कोरोना की वजह से अनाथ हुए परिवारों के बच्चों की मदद के लिए योजनाएं तैयार कर रही है. लेकिन समाज का भी दायित्व बनता है कि मदद के लिए आगे आएं. 

Suggested News