बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहटा NSMCH में होली के दिन भी कोरोना टेस्ट जारी,प्रतिदिन 32 सौ सैम्पल की हो रही जांच- एमडी कृष्ण मुरारी

बिहटा NSMCH में होली के दिन भी कोरोना टेस्ट जारी,प्रतिदिन 32 सौ सैम्पल की हो रही जांच- एमडी कृष्ण मुरारी

PATNA : आज की तारीख में जरूरत है कि हमलोग पर्व तो मनाएं लेकिन बिल्कुल सतर्कता और जागरूकता के साथ। कोरोना एक बार फिर से अपना पांव पसारने में जुट गया है। इस दूसरी लहर में हमलोगों को ज्यादा सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग कर एक बार फिर से कोरोना को मात दिया जा सकता है। बशर्ते हमलोग इसका पालन करें। उपरोक्त बातें NSMCH के एमडी कृष्ण मुरारी ने News4Nation के संवाददाता से बातचीत के दौरान बतायीं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना का कहर पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है। कोरोना को अगर हराना है तो होली के मौके पर उत्साह के साथ साथ सावधानी भी बरतने की जरूरत है। सुरक्षित दूरी बहुत है जरूरी। कोरोना के खिलाफ जंग में सावधानी और जागरूकता का रंग काफी अहमियत रखता है। जरा सी लापरवाही हमारी साल भर की मेहनत पर भारी पड़ सकता है। हमारा आग्रह है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन राष्ट्रीय कर्तव्य समझकर करें। आने वाले समय मे हम कोरोना पर जीत का रंग जरूर देखेंगे।

कृष्ण मुरारी ने यह बताया कि NSMCH इस संकट काल अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन प्रतिदिन कर रहा है। इसी के तहत मेडिकल कॉलेज के माईक्रोबैयोलॉजी व वायरोलॉजी विभाग के डॉ मृदु श्री के नेतृत्व में प्रतिदिन कोरोना जांच की जा रही है। जांच के सम्बंध में पूछे जाने पर डॉ मृदु श्री ने बताया कि हमारे विभाग के द्वारा प्रतिदिन 3200 सैम्पल की जांच की जा रही है। हमारा लक्ष्य है की प्रतिदिन 10 हज़ार कोरोना की जांच हो। हालांकि अभी पॉजिटव मरीजों की संख्या कम है। लेकिन आने वाले दिनों में इसमें वृद्धि भी सम्भव है। जरूरत है कि लोग जागरूक रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर कीमत पर करें चुकी जिंदगी सबसे ज्यादा मूल्यवान है।

Suggested News