बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा : 25-30 जनवरी तक लोगों को जागरूक करेगा पीपीएफ प्रचार रथ, डाक अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी

दरभंगा : 25-30 जनवरी तक लोगों को जागरूक करेगा पीपीएफ प्रचार रथ, डाक अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी

DARBHANGA : भारतीय डाक विभाग के द्वारा आम लोगों के बीच पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF) खाता खुलवाने के लिए प्रचार प्रसार हेतु पीपीएफ प्रचार रथ को रवाना किया गया. पीपीएफ प्रचार रथ को डाक अधीक्षक दरभंगा मंडल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रचार रथ 25 जनवरी से 30 जनवरी तक जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. 

वही डाक अधीक्षक उमेशचंद्र प्रसाद ने कहा कि पीपीएफ प्रचार रथ रवाना करने का मुख्य उद्देश्य यह हैं कि डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि पीपीएफ, एनएससी एवं एसपीएसएस का खाता खुलवाने हेतु डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 

जिसके तहत कोई भी व्यक्ति तथा बच्चे, विद्यार्थियों नौकरी पेशा एवं आम लोग पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं और डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. न्यूनतम राशि ₹500 से खाता खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम के तहत एक खाता धारी ₹500 से लेकर ₹1.5 लाख की राशि 1 वर्ष में जमा कर सकते हैं. जमा की गई राशि पर आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में छूट मिलती है. वहीं उन्होंने कहा कि पीपीएफ खाते में आकर्षक ब्याज दर एवं लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट 


Suggested News