बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डाक विभाग की बड़ी लापरवाही, नदी में बहा दिए सैकड़ों आधार कार्ड

डाक विभाग की बड़ी लापरवाही, नदी में बहा दिए सैकड़ों आधार कार्ड

Madhubani: जिले से डाक विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है. जहां कई आधार कार्ड लावारिस हालत में नदीं में तैरते हुए मिले हैं. सभी आधार कार्ड आसपास के ग्रामीण के ही हैं. मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से भी आधार कार्ड को छानकर नदी से बाहर निकलवाया.

मामला जिले के बेनीपट्टी थाना इलाके के अकौर पंचायत का है, जहां केसुली गांव से होकर बहने वाली बछराजा नदी में सैकड़ों लोगों के आधार कार्ड तैरते हुए मिले हैं. कार्ड में लिखे नाम से ये पता चला की आधार कार्ड अकौर व केसुली गांव के लोगों का ही हैं. लोगों ने बताया कि उन्होंने काफी समय पहले ही आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया था लेकिन उन्हें आधार कार्ड नहीं मिला। ये डाक विभाग की गलती है. 

कहा जा रहा है कि करीब 800 आधार कार्ड नदी से निकाले गए हैं. ग्रामीणों की मानें तो आधार कार्ड के अलावा एटीएम का ऊपरी कवर, अटल पेंशन योजना की रसीद सहित कई अन्य आवश्यक कागजात भी नदीं में तैरते हुए मिले हैं.


Suggested News