बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दलाई लामा पहुंचे महाबोधि मंदिर, कहा- शोषण करती है चीन की सरकार

दलाई लामा पहुंचे महाबोधि मंदिर, कहा- शोषण करती है चीन की सरकार

GAYA:  तिब्बतियों के धर्म गुरू दलाई लामा आज बोधगया के विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में पूजा की और बोधिवृक्ष को नमन भी किया. मंदिर में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम देखने को मिला. दलाई लामा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु मौजूद थे. श्रद्धालुओं ने धर्म गुरू को नमन किया.

मंदिर से बाहर निकलकर धर्मगुरू ने पत्रकारों से भी बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने चीन की सरकार पर हमला बोला और कहा कि चीन की सरकार तिब्बती लोगों का शोषण करती है. उन्होंने बताया कि चीन अपने पावर के इस्तेमाल से तिब्बती लोगों की आजादी छिनने की कोशिश कर रही है.  उन्होंने कहा कि इस आधुनिकता के दौर में किसी की आजादी छीनने का हक सरकार को नहीं है और चीन की सरकार ठीक नहीं कर रही है. 

बौद्ध धर्म के बारे में धर्म गुरू ने कहा कि यह धर्म सबों से हटकर है और सभी को समानता प्रदान करता है. उन्होंने बौद्ध धर्म का आधार शांति, प्रेम और समानता को बताया और कहा की हमारा धर्म खुद को आधुनिक विज्ञान से जोड़कर रखता है.           

Suggested News