बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में डैम का बाँध टूटने से दर्जनों गाँव जलमग्न, ग्रामीणों में आक्रोश

नवादा में डैम का बाँध टूटने से दर्जनों गाँव जलमग्न, ग्रामीणों में आक्रोश

NAWADA : नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के बुधवारा गांव में डैम का बांध टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी घुस जाने से कई लोगों का फसल और अनाज बर्बाद हो गया है. लोग बेघर हो गए हैं और रहने के लिए दूसरे के घरों का सहारा लेना पड़ रहा है. कई लोग बीमार पड़ गए हैं. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, 

इसे भी पढ़े : नवादा में डॉक्टर के घर में भीषण चोरी, सोने-चांदी के गहने सहित दो लाख के सामान गायब

लोगों का आरोप है की स्थानीय पदाधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी उन्होंने गांव आकर निरीक्षण नहीं किया. कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण अनाज बर्बाद हो जाने से कई लोग कई दिनों से भूखे हैं. ग्रामीणों का कहना यह है कि कई अधिकारी को उन्होंने सूचना दिया. 

इसे भी पढ़े : कटिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, ड्राईवर गिरफ्तार, तस्कर फरार

इसके बाद कुछ अधिकारी आए और बाँध देखकर   चले गए. लोगों ने कहा की हम लोगों से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. गांव में पूरी तरह पानी भरा मांग है. ग्रामीणों ने जल्दी से जल्दी से मदद की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले से रजौली एसडीओ ने कहा कि सभी लोगों सुरक्षित है और सभी लोगों को खाने की सामग्री भी पहुंचाया जाएगा. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 


Suggested News