बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में सरकारी मूल्यों से अधिक दामों पर बिक रही डीएपी खाद, किसानों ने जताया विरोध

कटिहार में सरकारी मूल्यों से अधिक दामों पर बिक रही डीएपी खाद, किसानों ने जताया विरोध

कटिहार. जिले डीएपी खाद सरकारी मूल्य से ऊंचे दामों पर बेचने को लेकर किसानों ने विरोध जताया है. किसानों का कहना है कि सरकारी मूल्य से 300 रुपये ज्यादा वसूला जा रहा है. वहीं शिकायत करने पर धमकी दी जा रही है. 

वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि अगर उनके पास इससे जुड़ा हुआ कोई शिकायत मिलता है तो अवश्य जांच कर कार्रवाई करेंगे. मनिहारी थाना क्षेत्र फतेहपुर पंचायत के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है. फतेहपुर के पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र मंडल सरकारी मूल्य के 12 सौ रुपए के डीएपी खाद को 15 सौ रुपए लेकर बेच रहे हैं.

किसान ने इसकी शिकायत करते हुए कहा कि महूवर स्थित पैक्स गोदाम में उर्वरक रखकर सरकारी मूल्य से अधिक मूल्य में बेचा जा रहा है और शिकायत करने पर धमकी भी दी जा रही है. फिलहाल मनिहारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

Suggested News