बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा के सांसद ने हासिल की एक और उपलब्धि, डॉक्टरेट की मिली उपाधि

दरभंगा के सांसद ने हासिल की एक और उपलब्धि, डॉक्टरेट की मिली उपाधि

DARBHANGA : दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर को अब डॉक्टरेट की उपाधि मिल गयी है. उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से समाजशास्त्र विषय में "मैथिल संस्कृति में संस्कारों का महत्व : एक समाजशास्त्रीय अध्ययन के टॉपिक पर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी(Ph.D.) परीक्षा उतीर्ण किया है. सांसद गोपाल जी ठाकुर ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के शोधार्थी थे. 

उन्होंने अपने शीर्षक पर सफलतापूर्वक शोध कार्य पूर्ण किया और पीएचडी उतीर्ण हुए. पीएचडी उतीर्ण होने के बाद दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने हाथों से पीएचडी उतीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया तथा शुभकामनाएं भी दी. 

इस अवसर पर बाह्य परीक्षक के रूप में बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुज्जफरपुर के प्रो. वीरेन्द्र कुमार सिंह(सेवानिवृत्त), मिथिला विश्विद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गोपीरमण प्रसाद सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार चौधरी, आंतरिक परीक्षक डॉ. विद्यानंद झा, डॉ. मंजू झा, डॉ. शंकर लाल, डॉ. सारिका पाण्डेय, सुश्री लक्ष्मी कुमारी सहित कई अन्य प्रोफेसर उपस्थित थे. 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Suggested News