बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा एम्स का दिल्ली से आई टेक्नीकल टीम ने लिया जायजा, स्वास्थ्य मंत्री को पेश करेगी रिपोर्ट

दरभंगा एम्स का दिल्ली से आई टेक्नीकल टीम ने लिया जायजा, स्वास्थ्य मंत्री को पेश करेगी रिपोर्ट

DARBHANGA : दरभंगा में एम्स की निर्माण को लेकर दिल्ली से आये टेक्निकल टीम के लोग डीएमसीएच परिसर में पहुंचे. जहां भूमि अधिग्रहण, दीवाल निर्माण, लोलैंड जमीन पर मिट्टीकरण इत्यादि का निरीक्षण किए. इस दौरान दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, डीएमसीएच के प्रधानाचार्य और अधीक्षक सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.  

टेक्निकल टीम में राजीव कनेडिया ने कहा कि हम लोग यहां एम्स निर्माण से संबंधित साइड का रिमार्किंग करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा की यहां के अधिकारियों से मिलकर बात करेंगे. एम्स निर्माण में काम कैसे करें. कैसे बढ़ाना है. कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है. इन बिंदुओं पर रिमार्किंग किए हैं. सबसे पहले 200 एकड़ जमीन का राज्य सरकार से क्लियर करवाना है. उसके बाद जो लोलैंड जमीन है. उस पर बाउंड्री वाल बदलना है. सर्वे करना है. यह सभी रिपोर्ट मंत्रालय को पेश किया जाएगा. 

वही दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि हमने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखा था. इसी के आलोक में टेक्निकल टीम दिल्ली से दरभंगा पहुंची हैं. उन्होंने कहा की एम्स निर्माण में जो बाधाएं आ रही थी. उसे दूर किया जायेगा. जो लोलैंड जमीन है. उस पर मिट्टी भरने का काम सबसे पहले शुरू किया जायेगा. इसके बाद 200 एकड़ जमीन क्लियर करके बाउंड्री वाल किया जाएगा. फिर एम्स निर्माण का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा. इस एप्स का उद्घाटन 2024 तक करने का लक्ष्य रखा गया है. यह काम समय पूरा होगा. 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Suggested News