बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा के दर्जनों पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, ऊँचे स्थानों पर ग्रामीणों ने मवेशियों के साथ ली शरण

दरभंगा के दर्जनों पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, ऊँचे स्थानों पर ग्रामीणों ने मवेशियों के साथ ली शरण

DARBHANGA : दरभंगा सदर प्रखंड अंतर्गत लगभग एक दर्जन पंचायतों में  बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। पिछलों दिनों हुये लगातार बारिश एवं पंचायत के बगल से गुजर रही नदियों के उफनाने के कारण इन पंचायतों के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। प्रखंड के बलहा, छोटाइंपट्टी, दुलारपुर, लोआम, बिजली,अदलपुर, खरुआ, खुटवारा, वासुदेवपुर शीशो पश्चिमी, पूर्वी, शाहबाजपुर ,रानीपुर पंचायतों के कई गांवों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है। 

जिससे लोग अपने पालतू जानवरों के साथ ऊंचे जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं। वहीं इन पंचायतों में बाढ़ के पानी से खेत में लगी फसल डूब गई है। कई गांव के निचले इलाके में बसे घर में पानी घुस चुका है। 

रानीपुर के लालूनगर के महादलित के लोगों ने घर में  पानी घुसने के कारण सड़कों पर विस्थापित हो चुके हैं। वही खुटवाड़ा से अतिहर और से सोनहान होते हुये बगडिहा हवाई हड्डा जाने वाली सड़क पर पानी बहाव हो रहा हैं। जिससे दोनों गाँवों के बीच संपर्क बाधित हो गया है।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट 

Suggested News