बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा के दस स्थलों पर हो रहा है कोविड-19 टीकाकरण, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

दरभंगा के दस स्थलों पर हो रहा है कोविड-19 टीकाकरण, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

दरभंगा। कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के पहले चरण का आगाज 16 जनवरी ( शनिवार ) से शुरू हो गया। जिसका शुभारंभ दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन डीएमसीएच स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किया। प्रथम चरण के टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, वहां के सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी के साथ-साथ स्वास्थ सेवा से जुड़े आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता का टीकाकरण किया जाएगा।

वहीं मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा की प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 10 स्थल चयनित किया गया हैं। जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर, बहेड़ी, जाले, केवटी, मनीगाछी, सिंहवाड़ा एवं हनुमान नगर तथा डीएमसीएच एवं निजी अस्पतालों में आर बी मेमोरियल एवं पारस हॉस्पिटल शामिल हैं। वही उन्होंने कहा की कोविड का टीका पूर्णतः सुरक्षित है। तथा टीकाकरण केंद्र पर कोविड को लेकर जारी प्रोटोकॉल के अनुरूप टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। 

  वहीं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि 9:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक टीकाकरण किया जाएगा। सप्ताह में 4 दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को छुट्टी के दिन टीकाकरण नहीं होगा। वही उन्होंने कहा कि टीका लगवाना किसी व्यक्ति का निजी मामला है। इसलिए टीका लगवाने वाले व्यक्ति की इच्छा के विरुद्ध उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।


Suggested News