Bihar Crime News : गोलियों की ताड़ताड़हट से गूंजा दरभंगा, शराब माफिया ने एक दूसरें पर पिस्तौल तान किया धांय-धांय, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गैंगवार

दरभंगा: खबर बिहार के दरभंगा के सिंघवारा के रतनपुर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से है जहां शराब सिंडिकेटरों के बीच गैंगवार हो गया. इसमें तीन शराब माफिया व धंधेबाज जख्मी हो गये. तीन में से एक को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में नाम बदलकर भर्ती कराया. लेकिन, उसकी तस्वीर सोशल मीडियो पर वायरल हो गयी और उसकी पहचान खुल गई. साथ ही घटना का भी खुलासा हो गया. 

कटरा पुलिस ने उसे एक पुराने मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.फिलहाल गैंगवार में जख्मी होने के संबंध में जख्मी का बयान नहीं हो सका है. अहियापुर थाने के जमादार सुमनजी झा बिना बयान दर्ज किये थाना लौट गए. उसकी पहचान कटरा थाना के यजुआर के अन्यायपुर निवासी महावीर राय के पुत्र नुनु राय के रुप में की गई है. वह कटरा के जदौड़ निवासी अर्जुन राय के पुत्र अभिषेक कुमार बनकर अस्पताल में भर्ती हुआ था.

पुलिस सूत्रों की माने तो नुनु राय दरभंगा के सिंघवारा के रतनपुर ब्रह्मपुर गांव स्थित एक पार्टी में गया था.जहां दूसरे शराब सिंडिकेट के भी माफिया जुटे थे. डिलिंग को लेकर नुनु राय को दूसरे गुट के माफिया से विवाद हो गया. इसपर दोनों तरफ से पिस्टल तानातानी के बीच फायरिंग शुरू हो गयी. इसबीच दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक राउंड गोली चली. इसमें नुनु राय के अलावा दो अन्य शराब माफिया जो दूसरे गुट के थे. जख्मी हो गया.सूत्रों के मुताबिक ये घटना कल रात 12 बजे की है.