बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार पुलिस के दारोगा ने पेश की मिसाल, कैंसर होने के बावजूद पूरी की चुनाव में ड्यूटी

बिहार पुलिस के दारोगा ने पेश की मिसाल, कैंसर होने के बावजूद पूरी की चुनाव में ड्यूटी

MUZAFFARPUR : बिहार विधानसभा के प्रथम चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को कराया गया था. 3 नवम्बर को दुसरे चरण का आज यानि 7 नवम्बर को तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया. इस बीच कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. 

हालाँकि कई बार देखने को मिलता है की चुनाव में ड्यूटी पर लगाये गए कई कर्मचारी बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव में जाने से बच जाते है. लेकिन इस मामले में औराई थाने में पदस्थापित दारोगा शमीम खान ने मिसाल कायम किया है. उन्होंने कैंसर होने के बावजूद चुनावी ड्यूटी कर अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दिया.

बताते चलें कि औराई थाने में दारोगा के पद पर तैनात शमीम खान कैंसर से जूझ रहे हैं. सासाराम से रहने वाले शमीम खान औराई में परिवार के साथ रहते हैं. वह 2 वर्ष औराई थाने में ही तैनात हैं. शमीम खान का पटना के कैंसर रोग संस्थान में इलाज चल रहा है. हालाँकि चुनाव से पहले उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. लेकिन ड्यूटी लगाने पर शमीम खान ने अपने फर्ज को बखूबी निभाया. लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. 

Suggested News