JAMUI : जमुई टाउन से सटे दाबिल गांव में शिक्षा का अलख जगाने हेतु पंचायत की मुखिया पुतुल देवी ने बड़ा काम किया है। अब दाबिल पंचायत के बच्चों को पढ़ने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। आज दाबिल गांव में नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन जमुई डीडीसी सुमित कुमार एवम डीपीओ स्थापना मानस मिलिंद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
सर्वप्रथम डीडीसी सुमित कुमार एवं डीपीओ मानस मिलिंद को मुखिया पति योगेंद्र राम ने बुके देकर सम्मानित किया। जिसके बाद डीडीसी ने पंचायत के लोगो को संबोधित करते हुए सरकार के लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही शिक्षा के महत्व पर विशेष जानकारी साझा करते हुए ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।
वही शिक्षा विभाग के डीपीओ मानस मिलिंद ने भी ग्रामीणों को शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। साथ ही पुस्तकालय में कंपटीशन परीक्षा से संबंधित किताबे उपलब्ध कराने की बात कही। वही ग्रामीण भी नवनिर्मित पुस्तकालय भवन को लेकर अति उत्साहित नजर आ रहे थे।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट