इंटर परीक्षा देने आए युवक की कमरे में फंदे पर लटकती मिली लाश, हत्या किए जाने का आरोप

इंटर परीक्षा देने आए युवक की कमरे में फंदे पर लटकती मिली लाश, हत्या किए जाने का आरोप

KATIHAR : कटिहार में इंटर के परीक्षार्थी का शव संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका हुआ मिला है। , नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला के एक लॉज में मिले इस शव का पहचान सूजन कुमार प्रमाणिक के रूप में हो चुका है। बताया जा रहा है 19 वर्षीय सूजन आजमनगर स्टेशन रोड के रहने वाले हैं और वह परीक्षा देने के लिए लॉज के रूम को किराये पर लिया था।

 मगर अचानक उसके रूम से फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है, प्रथम दृष्टा में मामला खुदकुशी के लग रहा है मगर परिजन अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले पर जांच की मांग कर रहे हैं फिलहाल पुलिस शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।


Find Us on Facebook

Trending News