बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लाश के पास शराब, सवालों के घेरे में पुलिस

लाश के पास शराब, सवालों के घेरे में पुलिस

पटना में पुनाईचक नाला से शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। शव की पहचान को लेकर वहां पर काफी लोग जुट गये लेकिन शव काफी पुराना होने की वजह बुरी तरह सड़-गल चुका था। चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जितना मुंह उतनी बातें। इसी बीच मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को नाले से निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। काफी मशक्कत के बाद नाले से शव को निकाला गया। शव के बाहर आते ही मृतक के कपड़े से जब तलाशी ली गयी तो पुलिस सन्न रह गयी। बिहार में शराबबंदी के बावजूद मृतक के अंडरगार्मेंट से एक प्लास्टिक का बोतल मिलता है, जिसमें देसी शराब रखा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इधर, पुलिस लगातार शव की शिनाख्त में जुटी हुई थी। हालांकि अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था। पुलिस इस संदर्भ में काफी पूछताछ कर चुकी थी। कुछ देर के बाद श्रीकृष्णा पुरी थाने में एक शख्स आता है और बताता है कि ये शिव जी राउत का शव है जो पुनाईचक के पंप हाऊस के पास रहता है। 


DEAD-BODY-HAS-WINE-QUESTIONS-RAISED-OVER-THE-POLICE2.jpg
धीरे-धीरे पूरी बात का पता चलता है। शिव जी राउत राज मिस्त्री का काम करता है। वो पिछले रविवार से ही लापता था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि मृतक के पास शराब कहां से पहुंचा और भी कई सवाल उठ रहे हैं मसलन यदि शिव जी राउत दो दिनों से लापता था तो उसके घरवालों ने खोजबीन क्यों नहीं की या फिर पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज करायी ? आपको बता दें कि पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कस रही है, उसके बावजूद बिहार में शराबबंदी सफल नहीं हो पा रहा है, यह भी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।    

Suggested News