पटनासिटी में रेलवे लाइन के पास एक पेड़ में लटका मिला युवक की लाश, पुलिस पहुंची घटनास्थल पर

PATNACITY : बड़ी खबर इस वक्त पटना सिटी से निकल कर सामने आ रही है जहां एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है मामला पटना सिटी के गुलजारबाग रेलवे लाइन स्थित बिस्कोमान गोलंबर के पास की है जहां रेलवे लाइन से ठीक सटे एक पेड़ में एक युवक की लाश लटकी हुई लोगों ने देखा।
जिसके बाद स्थानीय लोगों के माध्यम से रेलवे पुलिस और स्थानीय आलमगंज थाना को मामले की सूचना दी गई है जिसके बाद आलमगंज थाना की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची है। हालांकि रेलवे लाइन से ठीक सटा यह पेड़ होने के कारण पुलिस उलझन में है कि आखिर यह मामला जीआरपी का है या आलमगंज थाना का
फिलहाल पुलिस पहुंचकर हर बिंदु पर मामले की जांच में लगी हुई है। हालांकि जो पेड़ में लटका हुआ लाश मिला है। उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि युवक की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है या फिर कोई औऱ मामला हो सकता है इसकी जांच होगी तब स्पस्ट हो पायेगा की इस मौत का असली बजह क्या है