भागलपुर में फांसी के फंदे से लटका मिला फ़ास्ट फ़ूड विक्रेता का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

भागलपुर में फांसी के फंदे से लटका मिला फ़ास्ट फ़ूड विक्रेता का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

BHAGALPUR : भागलपुर के सजोर इलाके के भूलनी गांव के पास फास्ट फूड की दुकान में विक्रेता का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। मृतक की पहचान भूलिनी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय छोटू शाह के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले छोटू का बड़ा भाई राजेश मौके पर पहुंचा। जिसके बाद सूचना पाकर सजोर पुलिस भी पहुंची। फिर  शव को फंदे से नीचे उतार कर पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वही परिजनों ने कहा की यह आत्महत्या नहीं हत्या है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News