नालंदा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने कहा- ऑनलाइन गेम के चक्कर में दोस्तों ने की हत्या

नालंदा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने कहा- ऑनलाइन गेम के चक्कर में दोस्तों ने की हत्या

NALANDA : जिले के नगर थाना इलाके के रेलवे स्टेशन के समीप पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान नईसराय निवासी विजय कुमार यादव के 28 वर्षीय पुत्र आदित्य धनराज कुमार उर्फ रवि के रूप में की गयी है। युवक के पिता होमगार्ड के जवान है जो फ़िलहाल जिला समाहरणालय में पदस्थापित है। 

मृतक की बहन बबीता कुमारी ने बताया की ऑनलाइन गेम खेलने के कारण उसने 20 लाख रुपए कर्ज की बात परिवार को बताया था। कुछ दिन पूर्व रुपए नहीं देने पर उसके साथियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट किया थ। जिसके बाद किसी तरह 4 लाख देकर उसने अपनी जान बचाई थी। 

बताया जा रहा है की करीब दो सप्ताह पूर्व उसके पिता ने बैंक से 15 लाख रुपए निकाले थे। उस रुपए को भी उसने चोरी छुपे ले जाकर अपने दोस्तों को दे दिया। इसके बावजूद उस पर एक लाख और देने का दबाव बना रहे थे। दो दिन पूर्व पिता से झूठ बोलकर 50 हजार लेकर दोस्तों को पहुंचाने के लिए घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। बहन का आरोप है कि उन्हीं दोस्तों ने रुपए के लालच में उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। ताकि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

वहीँ घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो सकेगा। परिजन द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 


Find Us on Facebook

Trending News