बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मौत का बुखार : मोतिहारी और बेगूसराय में भी चमकी ने दी दस्तक

मौत का बुखार : मोतिहारी और बेगूसराय में भी चमकी ने दी दस्तक

NEW4NATION DESK : बिहार में चमकी बुखार का कहर लगातार जारी है. अब तक मौत के इस बुखार से बिहार में 76 बच्चों की मौत हो गयी है. इसकी गंभीरता को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी आज मुज़फ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच का दौरा किया. 

अभी से इस गंभीर बीमारी से बच्चों के मरने की खबर आ रही है. इस बीमारी से आज मोतिहारी जिले के पीपरा के जमुनियाँ गाँव में दो सहोदर भाईयों की मौत हो गयी. दोनों भाई कृष्ण नन्दन मांझी के बेटे बताये जा रहे हैं.  उनके दोनों बेटों की मौत एक घंटे के अंतराल पर हुई. 

इस घटना के मांझी के परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बच्चों के मौत की सूचना पाकर मेडिकल टीम कृष्ण नन्दन मांझी के घर पहुंची है. उधर बेगूसराय में चमकी बुखार का कहर देखने को मिला है. 

यहाँ चार वर्षीय एक बच्ची की मौत चमकी बुखार की वजह से हुई है. बताया जा रहा है की चमकी बुखार से पीड़ित बच्ची का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा था. चमकी की वजह से मारी गयी बच्ची का नाम फातिमा खातून बताया जा रहा है. 

बेगूसराय से धनंजय झा की रिपोर्ट 

Suggested News