बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर लौटे युवक की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लिया था सैम्पल

क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर लौटे युवक की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लिया था सैम्पल

SASARAM : लॉक डाउन की वजह से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए. उद्योग धंधे और कार्यालय बंद हो जाने के कारण उनके सामने खाने-पीने और रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी. 

इसके मद्देनजर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल ही दूसरे राज्यों से निकल पड़े. बाद में उन्हें बिहार लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. जिनसे लाखों मजदूरों को बिहार लाया जा चुका है. 

यहाँ आने के बाद मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाता है. बाद में उन्हें घर भेज दिया जाता है. उधर सासाराम में आज क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटे युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की 22 वर्षीय युवक मुकेश हरियाणा से घर लौटा था. जिसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहाँ से मुकेश अपने घर जा चुका था. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. 

बताया जा रहा है की युवक मुकेश नगर थाना के लक्षकारीगंज का निवासी था. यह भी बताया जा रहा है की स्वास्थ्य विभाग ने मृतक का कोरोना सैंपल लिया था. लेकिन अभीतक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई थी. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News