बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वोटिंग से पहले हो गया फैसला, पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए 858 उम्मीदवार

वोटिंग से पहले हो गया फैसला, पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए 858 उम्मीदवार

PATNA : आगामी 24 सिंतंबर को बिहार के दस जिलों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग की जानी है। लेकिन, उससे पहले ही सूबे में कई जगहों पर पंचायत प्रतिनिधियों का चयन हो गया है। बताया गया कि पहले चरण में जिन पंचायतों में चुनाव होने हैं, उनमें से 858 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया है। वहीं, ग्राम कचहरी पंच के 71 और ग्राम पंचायत सदस्य के एक पद पर किसी ने पर्चा ही नहीं भरा। ऐसे में इन 72 पदों पर आयोग को नए सिरे से चुनाव कराना होगा।

पहले चरण में दस जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों में सभी छह श्रेणी के पदों पर 24 सितंबर को चुनाव होना है। वहीं, मतगणना 26 व 27 सितंबर को होगी। 13 सितंबर को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद अंतिम रूप से राज्य निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी किया है।जिसके अनुसार 4985 लोगों ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया। 

830 पंच निर्विरोध निर्वाचित

आयोग के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2223 पदों में 26 पदों, पंच के कुल 2223 पदों में  830 पदों, जिला परिषद सदस्य के 22 पदों में एक पद एवं पंचायत समिति सदस्य के कुल 195 पदों से में एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा गया जिला के बेलागंज प्रखंड में सर्वाधिक 127 जन-प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, ग्राम कचहरी के कुल 2233 पदों में 71 पदों एवं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2233 पदों में से एक पद पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया।





Suggested News