बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली चुनाव ऱिजल्टः वोट परसेंट में चिराग पासवान से भी पिछड़ गए तेजस्वी यादव....जानिए राजद को अब तक कितना फीसदी मिला वोट

दिल्ली चुनाव ऱिजल्टः वोट परसेंट में चिराग पासवान से भी पिछड़ गए तेजस्वी यादव....जानिए राजद को अब तक कितना फीसदी मिला वोट

PATNA: दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउटिंग जारी है।एक बार फिर से आम आदमी पार्टी बहुमत में आती हुई दिख रही है।दिल्ली चुनाव में बिहारी नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंकी थी।बिहार की तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रीय दलों ने दिल्ली चुनाव में गठबंधन कर अपने प्रत्याशी उतारे थे।लेकिन तीनों क्षेत्रीय दलों की स्थिति बेहद हीं खराब रही

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू अपनी मुख्य विपक्षी राजद से वोट परसेंट के मामले में आगे है।राजद तो वोट फीसदी के मामले में लोजपा से भी पिछड़ गई है।

जेडीयू बीजेपी से गठबंधन कर 2 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे।पार्टी की तरफ से बुराडी और संगम विहार से अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।पार्टी को अब तक एक फीसदी से अधिक वोट मिले हैं।चुनाव आयोग की तरफ से जो आंकडे जारी किए गए हैं उसके अनुसार जेडीयू को 1.04 फीसदी,एलजेपी को 0.29 फीसदी और सबसे कम राजद को 0.05 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं।वहीं लोजपा एक सीट सीमापुरी से चुनाव लड़ रही थी।राजद ने उत्तम नगर, पालम, किराड़ी और बुराड़ी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। 

जबकि राजद कांग्रेस के साथ गठबंधन कर 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुराड़ी सीट से राजद और जेडीयू एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे।लेकिन इस सीट पर भी आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है और जेडीयू दूसरे नंबर पर है।



Suggested News