बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली चुनाव में बिहारी क्षत्रपों को कितना मिला वोट? राजद कैंडिडेट्स का जमानत हुआ जब्त तो लोजपा-जेडीयू की क्या रही स्थिति,जानिए.....

दिल्ली चुनाव में बिहारी क्षत्रपों को कितना मिला वोट? राजद कैंडिडेट्स का जमानत हुआ जब्त तो लोजपा-जेडीयू की क्या रही स्थिति,जानिए.....

PATNA: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट में बिहार के क्षत्रपों की हवा निकल गई।एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हसरत धरी की धरी रह गई वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी की पार्टी राजद की तो लुटिया हीं डूब गई। दिल्ली चुनाव में बिहारी नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंकी थी।बिहार की तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रीय दलों ने दिल्ली चुनाव में गठबंधन कर अपने प्रत्याशी उतारे थे।लेकिन तीनों क्षेत्रीय दलों की स्थिति बेहद हीं खराब रही।सबसे खराब स्थिति तो राजद की दिखी।चुनाव आयोग की आंकड़ों पर गौर करें तो राजद को 4 विधानसभा में से तीन में पांच सौ वोट भी नहीं मिले।

राजद को मिले वोट.......

उत्तम नगर से शक्ति कुमार बिस्नोई को 322 वोट,पालम से  निर्मल कुमार सिंह को 463 वोट,किराड़ी विस  में रियाजुद्दीन खान को 255 वोट, बुराड़ी विस सीट से प्रमोद त्यागी को 1948 वोट मिले हैं।वहीं बुराड़ी सीट जहां से राजद और जेडीयू आमने-सामने थी वहां जेडीयू को 38369 वोट मिले ।

जेडीयू कैंडिडेट को मिला वोट

जेडीयू दिल्ली में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी।समझौता के तहत जेडीयू ने 2 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था। संगम विहार से जेडीयू उम्मीदवार शिवचंद्र लाल गुप्ता को 32803 वोट मिले वहीं बुराड़ी से जेडीयू कैंडिडेट शैलेन्द्र को 38369 वोट प्राप्त हुआ।

जानिए लोजपा का हाल

लोजपा भी बीजेपी के साथ गठबंधन कर दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरी थी।लेकिन चिराग पासवान के उम्मीदवार को भी हार का सामना करना पड़ा।लोजपा दिल्ली की सीपापुरी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रही थी।पार्टी ने उक्त सीट से संतलाल को अपना उम्मीदवार बनाया था।लेकिन लोजपा को 32138 वोट से हीं सेतोष करना पड़ा



Suggested News