बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

निजी कंपनी के मालिक से 21 लाख रुपये फ्रॉड के मामले में दिल्ली पुलिस पहुंची पटना, मुख्य आरोपी के करीबी से की पूछताछ

निजी कंपनी के मालिक से 21 लाख रुपये फ्रॉड के मामले में दिल्ली पुलिस पहुंची पटना, मुख्य आरोपी के करीबी से की पूछताछ

पटना. दिल्ली में हुए निजी कंपनी के मालिक से 21 लाख रुपये फ्रॉड के मामले में दिल्ली पुलिस पटना पहुंची है। पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोरखनाथ लेन के नंदमहेश्वरी अपार्टमेंट में दिल्ली पुलिस कोतवाली थाना की पुलिस के साथ पहुंची। यहां पुलिस ने अपार्टमेंट में गार्ड का काम करने वाले रंजीत कुमार को अपने साथ थाना लाया। फिर बाद में आरोपी को इस शर्त पर छोड़ा गया कि उसे जब दिल्ली पुलिस दिल्ली बुलाए तो उसे आना होगा।

दरअसल, आरोपी रंजीत कुमार निजी कंपनी से 21 लाख की ठगी करने वाला शख्स संजीव कुमार का रिस्तेदार है, जिसे पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी रंजीत कुमार और उसकी बहन पर संजीव द्वारा उस रकम को दिये जाने का जिक्र सितम्बर 2021 में दर्ज मामले में किया गया है, जिसके अनुसन्धान में दिल्ली पुलिस पटना के कोतवाली थाना पहुंची।

वहीं पूछताछ के बाद आरोपी को छोड़ा गया है। फिलहाल इस मामले में तीसरी आरोपी गिरफ्तार संजीव कुमार की पत्नी सीमा पर पुलिस की दबिश जारी है। बहरहाल मामले में साल बित जाने के बाद भी पुलिस 21 लाख गबन की रकम को रिकवर नहीं कर पाई है।

Suggested News