बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बलरामपुर में राप्ती नदी पर बना कोडरी घाट पुल को कल्याण घाट बनाने की मांग

बलरामपुर में राप्ती नदी पर बना कोडरी घाट पुल को कल्याण घाट बनाने की मांग

बलरामपुर. आर्य वीर दल तथा अखिल भारतीय प्रधान संगठन जनपद बलरामपुर की अगुवाई में कल्याण सिंह की स्मृति में राप्ती नदी पर बना कोड़री घाट पुल को पक्का कल्याण घाट बनाने की मांग की है, इसके लिए 1100 क्षेत्रवासियों द्वारा हस्ताक्षरित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को देकर उसकी प्रतिलिपि  मुख्यमंत्री तथा राज्य मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश को भी भेजा गया.

ये हैं मांगें

हिमालय की तलहटी से लेकर इकहत्तर क्षेत्र तक के अधिकांश लोग राप्ती नदी के कोड़री घाट पर ही अपने स्वर्गवासी परिवार का अंतिम संस्कार तथा तीज त्योहारों पर स्नान तथा पूजा-पाठ आदि धर्म अनुष्ठान करते हैं, लेकिन पक्का घाट नहीं बने होने के कारण दुर्घटना, प्रदूषण और अनेक प्रकार की समस्याएं सदैव बनी रहती है.

चूंकि इस घाट का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी ने किया था इसलिए उनकी यादगार व पावन स्मृति में अयोध्या जी में सरजू घाट के समान ही कोडरी घाट पर सीमेंटेड सीढ़ी का पक्का घाट बनवा कर उसका "कल्याण घाट" नाम रखने, कल्याण घाट के पास ही है "शमशान भूमि" आवंटित करके उसमें दाह संस्कार के लिए कुंड तथा भवन आदि का निर्माण कराने, घाट पर नदी के दोनों किनारों पर "कल्याण सेतू का बोर्ड" लगवाने और हरिहरगंज- बर्दौलिया मार्ग का नाम "कल्याण सिंह मार्ग"करने की मांग की गई है.


Suggested News