बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ऑनलाइन क्लास की मांग को लेकर NIT के छात्रों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

ऑनलाइन क्लास की मांग को लेकर NIT के छात्रों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

पटना. पूरे विश्व सहित भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। बिहार में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसका साफ असर सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमण के निर्देश के बाद देखा जा रहा है। बिहार सहित अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच  पटना के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं होने पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया है।

राजधानी पटना के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने कॉलेज के डीन और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है। छात्रों ने बताया कि यहां के कई कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए है। इसके बावजूद यहां सरकार द्वारा जारी की गयी कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है।

छात्रों का कहना है कि बायोमैट्रिक या फेस आइडिंटीटी से क्लास अपीयर करना पड़ता है, जिससे कोरोना से संक्रमित होने का लगातार खतरा बना हुआ है। NIT पटना के छात्रों ने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन जल्द क्लास को ऑनलाइन करें, जिससे संक्रमित होने के खतरे को टाला जा सके।



Suggested News