बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

STET अभ्यर्थियों का प्रदर्शनः सरकार पर नहीं है कैंडिडेट्स को भरोसा, ‘नियोजन नहीं, नियुक्ति चाहिए’ के नारे लगाकर निकाला विरोध मार्च

STET अभ्यर्थियों का प्रदर्शनः सरकार पर नहीं है कैंडिडेट्स को भरोसा, ‘नियोजन नहीं, नियुक्ति चाहिए’ के नारे लगाकर निकाला विरोध मार्च

PATNA: बिहार सरकार और एसटीईटी अभ्यर्थियों के बीच की खाई कम होती नजर नहीं आ रही है। एक तरफ जहां सरकार औऱ शिक्षा मंत्री लगातार इस संबंध में अभ्यर्थियों को तसल्ली दे रहे हैं, कि उनकी नियुक्ति जल्द से जल्द कर दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कैंडिडेट्स लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मार्च निकाल रहे हैं। वह सरकार को अपने वादों की याद दिलाकर जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से बीएसईबी तक विरोध मार्च निकाला।

विरोध मार्च के दौरान एसटीईटी अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि ‘हमें नियोजन नहीं, नियुक्ति चाहिए’। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मान सकती है और इसमें जरा सी भी असमर्थता जताती है, तो हम आमरण अनशन करने को विवश हो जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने प्रदर्शन के संबंध में कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि किसी को भी हमारे प्रदर्शन और विरोध मार्च की वजह से परेशान हो। किसी भी तरह का विवाद हो या फिर आम जनता को कोई परेशानी हो। हम बस शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालकर सरकार को उनके वादों की याद दिलाना चाहते हैं। हमें बेवजह पुलिस द्वारा विरोध करने की बात कहकर परेशान किया जा रहा है।


बता दें, इसके पहले भी कई बार एसटीईटी अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। बीते दिनों इसके लिए पूरे बिहार से एसटीईटी अभ्यर्थी पटना सचिवालय पहुंचे थे और भारी विरोध किया है। ज्ञात हो कि सचिवालय प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है, और यहां आम और खास, किसी को भी विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है। एसटीईटी अभ्यर्थियों ने इस नियम को तोड़ा, और इसका खामियाजा उन्हें पुलिस के लाठी-डंडे खाकर भुगतना पड़ा था। वहीं इसी दिन शिक्षा मंत्री ने खुद उनके हर संदेह को दूर करते हुए कहा था कि ‘एसटीईटी अभ्यर्थी चिंता ना करें, सरकार अपना किया हर वादा निभाएगी। इकाई द्वारा नियोजन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।’

Suggested News