बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में डेंगू का कहर जारी, 20 और मुहल्ले आए इसकी चपेट में

पटना में डेंगू का कहर जारी, 20 और मुहल्ले आए इसकी चपेट में

PATNA : जलजमाव के बाद अब राजधानीवासियों पर डेंगू की मार पड़ी है। पटनामें डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। शहर के और 20 मुहल्लों में डेंगू ने पांव पसार दिया है। अब तक कुल 1355 मरीज पटना में पॉजिटिव चिह्नित हुए हैं। इसमें निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती और जांच में पॉजिटिव पाए गए केस शामिल हैं।

पिछले 22 सितंबर से लेकर 13 अक्टूबर तक पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में 173 मरीज भर्ती हुए,जिनमें 132 ठीक होकर घर जा चुके हैं।

रविवार को पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में सबसे अधिक 13 मरीज भर्ती हुए। अभी तक एक दिन में इतने डेंगू मरीज भर्ती नहीं हुए थे। सेंट्रल इमरजेंसी के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अभिजीत सिंह ने बताया कि भर्ती होने वालों में पटना से सात और दूसरे जिलों के छह मरीज हैं। अभी डेंगू वार्ड में कुल 41 मरीज भर्ती हैं। अभी तक पीएमसीएच में भर्ती होकर इलाज कराने वाले कुल 173 मरीज आ चुके हैं।

Suggested News