बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संपत्ति के मामले में CM नीतीश से आगे निकले सुशील मोदी, आधा किलो गोल्ड के साथ ही नोएडा में है फ्लैट

संपत्ति के मामले में CM नीतीश से आगे निकले सुशील मोदी, आधा किलो गोल्ड के साथ ही नोएडा में है फ्लैट

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी अपनी संपत्ति का ब्यौरा घोषित कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार जहां गरीब होते जा रहे हैं वहीं सुशील मोदी के पास आधा किलो सोना के साथ ही नोएडा में फ्लैट भी है। नगद के मामले में भी सीएम से आगे हैं डिप्टी सीएम। सुशील मोदी के पास 2017 में 42 हजार 600 रुपये नगद थे। वहीं उनकी पत्नी के पास 35 हजार 500 रुपये कैश हैं। 

कुल संपत्ति की बात करें तो 2017 में मोदी के पास 94 लाख 92 हजार 29 रुपये की चल व अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 35 लाख 79 हजार 198 रुपये की चल व अचल संपत्ति है।

बात करें 2018 की तो डिप्टी सीएम के पास कैश बढ़कर 46 हजार 600 रुपये हो गये हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास भी कैश बढ़ा है। अब उनकी पत्नी के पास 38 हजार 500 रुपये हो गये हैं। अब जान लेते हैं कि डिप्टी सीएम के पास 2018 में कुल कितनी संपत्ति है। 1 करोड़ 40 लाख 9 हजार, 266 रुपये की चल व अचल संपत्ति है। वहीं पत्नी के पास 1 करोड़ 51 लाख 40 हजार, 548 रुपये की चल व अचल संपत्ति है। 

देनदारी की बात करें तो सुशील मोदी के पास 17 लाख 54 हजार 200 रुपये का कर्ज है। ज्वेलरी की बात करें तो सुशील मोदी और उनकी पत्नी के पास कुल  मिलाकर साढ़े पांच सौ ग्राम सोना है। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में सुशील मोदी के पास रहने के लिए एक फ्लैट है। इसके अलावा सुशील मोदी के पास स्विफ्ट मिलेनियम कार भी है। 

Suggested News