दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बोले- सीएम नीतीश और लालू एकसाथ सोनिया गांधी से मिलेंगे

दिल्ली. सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे समाप्त होने के बाद अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद  यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एकसाथ सोनिया गांधी से मिलने जाएंगे। इससे पहले सीएम नीतीश ने भी कहा था कि वे एक बार सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली आएंगे।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को ही दिल्ली से पटना लौटे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दिल्ली का तीन दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के बड़े नेताओं से मुलाकत की थी। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र की सत्ता में आने से रोकने के लिए सीएम नीतीश देश स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में लगे हुए। इसी के तहत वे दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मिले थे।