बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उच्च शिक्षा की उप निदेशक आईं ईओयू के निशाने पर, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर हुई छापेमारी

उच्च शिक्षा की उप निदेशक आईं ईओयू के निशाने पर, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर हुई छापेमारी

PATNA : बिहार में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ ईओयू की कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में आज एक बार फिर एक बड़े अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि इस बार ईओयू के निशाने पर उच्च शिक्षा विभाग की उप निदेशक विभा कुमारी आई हैं। उप निदेशक के कई ठिकानों पर आज ईओयू ने एक साथ छापेमारी की है।  

ईओयू के अनुसार शिक्षा विभाग के उप निदेशक के खिलाफ आय से लगभग 52.3 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। जिसकी जांच व वेरिफिकेशन कराए जाने के बाद बीते शुक्रवार को आर्थिक अपराध कांड संख्या सं. 35/22, धारा-13(2) सहपठित धारा-13(1)(बी), भ्र.नि.अधि – 1988 यथा संशोधित 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

आज उनके खिलाफ ईओयू के डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने पटना के दो और उनके वैशाली स्थित घर में छापेमारी की है। 

इन जगहों पर हो रही है छापेमारी

1. विभा कुमारी, पति अशोक कुमार शर्मा  का फ्लैट नंबर-301, ब्लॉक-ए, वसीकुंज कम्प्लेक्स,

सगुना मोड़ के निकट, थाना-दानापुर, जिला-पटना ।

2. विभा कुमारी, पति अशोक कुमार शर्मा  के ससुराल, ग्राम-धर्मपुर, पो. थाना-वैशाली,

जिला-वैशाली ।

3. विभा कुमारी, उप-निदेशक, उच्च शिक्षा, बिहार, पटना का विकास भवन, बेली रोड, थाना-

सचिवालय, जिला-पटना स्थित सरकारी कार्यालय कक्ष ।


Suggested News