बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी का छलका दर्दः कहा- मॉनसून सत्र में पहली दफे मौका मिला है, प्रश्नकाल चलने दीजिए....

डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी का छलका दर्दः कहा- मॉनसून सत्र में पहली दफे मौका मिला है, प्रश्नकाल चलने दीजिए....

PATNA: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज अंतिम दिन है। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जब डिप्टी स्पीकर कुर्सी पर बैठे, इसी दौरान विपक्षी सदस्य फिर से हंगामा करने लगे। डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि आज सदन चलने दीजिए। आज अंतिम दिन है। पहली दफे हमको मौका मिला है। शांतिपूर्ण सदन की कार्यवाही चलने दीजिए। हालांकि डिप्टी स्पीकर के आग्रह के बाद भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए और अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी करते रहे। 

डिप्टी स्पीकर का झलका दर्द

बिहार विधानसभा में आज डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी का दर्द छलक गया। उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र में पहली दफे उन्हें प्रश्नकाल का संचालन करने का मौका मिला है। आपलोग प्रश्न काल चलने दीाजिए। विपक्षी सदस्य नरेंद्र मोदी हाय हाय का नारा लगा रहे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने विरोध किया और कहा कि नरेंद्र मोदी हाय-हाय का नारा लगाना उचित नहीं है। ऐसे सदन नहीं चलेगा। डिप्टी सीएम ने डिप्टी स्पीकर से कहा कि इस पर रोक लगाइए। बस क्या था...डिप्टी स्पीकर ने क्षण भर भी देर नहीं किया और सदन की कार्यवाही दिन के 2 बजे तक स्थगित कर दी।

Suggested News