SUPAUL : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नवनिर्वाचित एमएलसी सैयदशाहनवाजहुसैन आज सुपौल स्थित अपने पैतृक निवास पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली केलाल किलेपर प्रदर्शन को लेकर कहा की किसान आंदोलन कर रहे अपने ही लोग हैं. उनके बीच कुछ असामाजिक तत्व घुस गए थे.
सरकार किसानों के विरोध में नहीं है. लेकिन लाल किले और तिरंगा के अपमान के विरोध में देश है. जब 26 जनवरी के दिन हम लोग पहले से कहते थे की आप ट्रैक्टर रैली नहीं करें. लेकिन ट्रैक्टर के टायर के नीचे लोकतंत्र और गणतंत्र को कुचलने की साजिश हुई. किसानों के नाम पर इस देश का अपमान किया गया, जिससे सारा देश गुस्से में हैं.
उन्होंने कहा की कैपिटल हिल्स जैसे साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा की असामाजिक तत्वों के पक्ष में कुछ नेता बयान बाजी कर रहे थे. यह बेहद दुखद है. वही बिहार में मत्रिमंडलमें शामिल होने के सवाल को लेकर साफ लफ्जों में कहा की मैं उस रेस में नहीं हूँ.
सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट