बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शादी के सीजन में सोना-चांदी के भाव में गिरावट, जानिए आज का रेट

शादी के सीजन में सोना-चांदी के भाव में गिरावट, जानिए आज का रेट

Desk: सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज यानी सोमवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में 99 रुपये की कमी आई है. आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47278 रुपये पर आ गया है. वहीं 23 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने के भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं चांदी 1255 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है.

23 कैरेट सोने का दाम आज 99 रुपये गिरकर 47089 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है तो वहीं 22 कैरेट सोना 43307 रुपये के रेट से बिक रहा है. जबकि 18 कैरेट सोने का मूल्य 35459 रुपये है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है. खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है.

वहीं, दिल्ली हाजिर सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 380 रुपये टूटकर 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. 

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 590 रुपये की गिरावट के साथ 48,200 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 48,790 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.



Suggested News