बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश के केवल 10 सांसदों के पास है 2616 करोड़ की संपत्ति, शॉटगन के साथ ड्रीम गर्ल भी लिस्ट में

देश के केवल 10 सांसदों के पास है 2616 करोड़ की संपत्ति, शॉटगन के साथ ड्रीम गर्ल भी लिस्ट में

DELHI: देश में गरीबी कितनी तेजी से घट रही है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है लेकिन देश में सांसद बड़ी तेजी से करोड़पति होते जा रहे हैं. अब आप अंदाजा इसी से लगा सकते है कि 15वीं लोकसभा में टॉप 10 दौलतमंद सांसदों के पास करीब 834.88 करोड़ की संपत्ति थी जो अब बढ़कर 2616 करोड़ है.

टॉप 10 में पांच बीजेपी के सांसद हैं

बता दें सांसदों द्वारा अपनी संपत्ति के दिए ब्यौरे के मुताबिक टीडीपी के गुंटूर से सांसद जयदेव गाला 662.82 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे धनी सांसद हैं. दूसरे नंबर पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसद कोंडा विशेश्वर रेड्डी हैं जिनके पास कुल 521.21 करोड़ की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर बीजेपी के सांसद गोकराजू गंगाराजू हैं, जिनके पास कुल 271.50 करोड़ की संपत्ति है. चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश के ही कुर्नूल से वाई एसआर कांग्रेस की सांसद बुट्टा रेणुका हैं जिनके पास कुल 211.39 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पांचवे नंबर पर कांग्रेस के सांसद और मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं जिनके पास 201.79 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी भी लिस्ट में

टॉप 10 अमीर सांसदों की लिस्ट में अमरोहा से बीजेपी सांसद कुंवर सिंह तंवर के पास 178.43 करोड़ की संपत्ति है. टिहरी गढ़वाल के शाही राजघराने की बीजेपी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह के पास 164.72 करोड़, मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के पास 155.07 करोड़, ओडिशा के पुरी से बीजेडी की पिनाकी मिश्रा के पास 135.10 करोड़ और पटना साहिब से बीजेपी सांसद सत्रुघ्न सिन्हा के पास 114.86 करोड़ की संपत्ति है. आपको बता दें पंद्रहवीं लोकसभा में टीडीपी के खम्मम से चुने गए नमा नागेश्वर राव सबसे धनी सांसद थे, तब उनके पास कुल 173.75 करोड़ की संपत्ति थी, जबकि 16वीं लोकसभा में छह सांसद ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 175 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इन टॉप 10 सांसदों की संपत्ति 115 करोड़ से ऊपर है. इनमें से पांच बीजेपी के सांसद हैं, जबकि एक कांग्रेस के हैं. 



Suggested News