बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुज़फ़्फ़रपुर में देशी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, कारोबारी फरार

मुज़फ़्फ़रपुर में देशी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, कारोबारी फरार

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके मद्देनजर यहाँ शराब की बिक्री, भण्डारण और सेवन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. इसे लागू करने के लिए कड़े कानून का प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद बिहार शराब की अवैध रूप से बिक्री और उत्पाद किये जाने का मामले सामने आते रहते हैं. शराब के तस्कर नए नए तरीके आजमा कर इसके अवैध कारोबार में लगे हैं.  

हालाँकि पुलिस की ओर से शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है. ऐसी ही गुप्त सूचना आज मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने की पुलिस को मिली. इसके बाद कोल्हुआ पैगंबरपुर स्थित गंडक नदी के किनारे प्रशिक्षु डीएसपी  सतीश सुमन और साकेत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. 

जहाँ 10 हज़ार लीटर अवैध शराब बनाने की सामग्री बरामद की गयी. वहीँ पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान कच्ची सामग्री के साथ गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान भी बरामद किया. वही पुलिस को आता देख शराब माफिया फरार होने में सफल हो गया. 

पुलिस की ओर से बताया गया की कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी. पुलिस की ओर से की गयी इस कार्रवाई से जिले शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. 

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News