बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आप भी किसी रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं सफ़ेद बर्फ तो सचेत हो जाईये...

आप भी किसी रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं सफ़ेद बर्फ तो सचेत हो जाईये...

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले में सफेद बर्फ का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं होने के कारण नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी जमकर खिलवाड़ हो रहा है. इसके इस्तेमाल से एक ओर जहां लोग बीमार पड़ रहे हैं. 

वही संबंधित विभाग को यह भी जानकारी नहीं कि केंद्र सरकार ने सफेद बर्फ के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार के एफएसएसआई ने 2018 को एक सर्कुलर जारी कर सफेद बर्फ के प्रयोग और उसके उत्पादन पर रोक लगा दिया था. 

चिकित्सकों के अनुसार ऐसे बर्फ के इस्तेमाल से लोग टाइफाइड, जौंडिस, बुखार और डायरिया जैसी कई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि खाने के लिए नीले रंग का बर्फ इस्तेमाल करना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है.

समस्तीपुर से प्रवेश कुमार सोनू की रिपोर्ट


Suggested News