बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुशील मोदी की आज भभुआ कोर्ट में होगी पेशी, जानिए वजह....

 सुशील मोदी की आज भभुआ कोर्ट में होगी पेशी, जानिए वजह....

N4N DESK: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की आज कोर्ट में पेशी है। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में बिहार उपमुख्यमंत्री की आज भभुआ सिविल कोर्ट में पेशी होगी. सुशील मोदी भभुआ पहुंच गए हैं।

क्या है मामला

मामला वर्ष 2015 का है, जब चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने का उनपर आरोप लगा था।उसके बाद सभा में तैनात मजिस्ट्रेट ने  भभुआ थाने में आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज कराया था।29 सितंबर 2015 को भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी रहे स्वर्गीय आंनद भूषण पांडेय के पक्ष में वे चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि भाजपा की बिहार में सरकार बनती है तो महादलित लोगों के घर-घर में कलर टीवी लगवा देंगे. उन्‍होंने कहा था कि सभी महिलाओं को साड़ी देंगे और पढ़ने वाले छात्रों को 50-50 हजार रुपये और लैपटॉप भी दिया जाएगा.

मोदी के वकील अनुराग पांडेय ने बताया कि इसी भाषण के बाद प्रलोभन देने के कारण सभा में तैनात दंडाधिकारी ने आचार संहिता उलंघन मामले को लेकर भभुआ थाना में केस  दर्ज की गई थी ।आज उसी  मामले में उनकी भभुआ कोर्ट में पेशी है.

Suggested News