बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गुप्ता धाम दर्शन के लिए जा श्रद्धालुओं की वन कर्मियों ने की पिटाई, घायलों ने बताया - जबरन वसूली करने की कर रहे थे कोशिश

गुप्ता धाम दर्शन के लिए जा श्रद्धालुओं की वन कर्मियों ने की पिटाई, घायलों ने बताया - जबरन वसूली करने की कर रहे थे कोशिश

SASARAM : खबर रोहतास जिले के चेनारी से है। जहां गुप्ता धाम जा रहे श्रद्धालुओं को वन विभाग के कर्मियों ने पिटाई कर दी। पिटाई से आहट पांचो श्रद्धालु किसी तरह चेनारी थाना पहुंचे तथा अपना दु:खड़ा सुनाया और वन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

बताया जाता है कि कैमूर जिला के अखलासपुर के रहने वाले 5 श्रद्धालु गुप्ताधाम घूमने जा रहे थे। जैसे ही वह लोग चेनारी थाना क्षेत्र के दुर्गावती जलाशय के निकट पहुंचे, जहां वन विभाग द्वारा बैरियर लगाकर वन क्षेत्र में प्रवेश के लिए शुल्क वसूली होती है। वहां प्रवेश शुल्क को लेकर श्रद्धालुओं तथा वनकर्मियों में तनाव हो गया। इसी बात को लेकर वनकर्मियों ने 5 पर्यटकों की पिटाई कर दी।

बिना वर्दी के थे सभी वनकर्मी

घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि जैसे ही हम दुर्गावती जलाशय के करीब पहुंचे. वन कर्मियों ने शुल्क के लिए गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने गाड़ी की चाभी भी निकाल लिया। जब इसका विरोध किया गया तो उन्होने मारपीट शुरू कर दी। घायलों ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूत  कोई भी वनकर्मी वर्दी में नहीं था।


Suggested News