बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महिला प्रशिक्षु कांस्टेबल के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए डीजीपी, कहा महिलाओं के आने से बढ़ी है पुलिस की संवेदनशीलता

महिला प्रशिक्षु कांस्टेबल के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए डीजीपी, कहा महिलाओं के आने से बढ़ी है पुलिस की संवेदनशीलता

SASARAM : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय आज सासाराम में महिला सशस्त्र वाहिनी के 407 नए प्रशिक्षु कांस्टेबल के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने महिला बटालियन में प्रशिक्षु कांस्टेबलों के परेड का निरीक्षण किया. बता दें कि सासाराम स्थित महिला बटालियन प्रशिक्षण केंद्र में इन सभी महिला कॉन्स्टेबल को प्रशिक्षण दिया गया है. 

इसे भी पढ़े : झारखण्ड में जल्द भरी जाएँगी सरकारी पदों की रिक्तियां, बोले हेमंत सरकार में मंत्री रामेश्वर उराँव

यहाँ से प्रशिक्षित होकर ये बिहार के विभिन्न जिलों में पदस्थापित की जाएंगी. इस अवसर पर एसपी सत्यवीर सिंह के अलावे डीआईजी राकेश राठी भी उपस्थित थे. इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि यहाँ से प्रशिक्षण लेकर निकली महिला पुलिस के जवान आज बेहतर काम कर रही हैं.

इसे भी पढ़े :  पटना में यूनाईटेड बैंक में लूट की खबर, मौके पर पहुंची पुलिस

किसी भी मायने में वे पुरुषों से कमतर नहीं है. वह महिला पुलिसकर्मियों के कार्य से काफी खुश हैं. डीजीपी ने कहा की राज्य सरकार की नीतियों की बदौलत 37 फीसदी महिलाएं पुलिस में भर्ती हो रही है. 

इसे भी पढ़े : जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बने सेना प्रमुख, 13 लाख सैनिकों वाली थलसेना की करेंगे अगुवाई

इससे पुलिस की संवेदनशीलता बढ़ी हैं. डीजीपी ने कहा की इन महिलाओं से काफी उम्मीदें हैं. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News