बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहुंचे पटनासिटी के मालसलामी, पुलिस अधिकारियों को दिया निर्देश

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहुंचे पटनासिटी के मालसलामी, पुलिस अधिकारियों को दिया निर्देश

Patna: कोरोना महामारी के बीच बिहार पुलिस लगातार संक्रमण को रोकने के लिए काम कर रही है. पूरे सूबे में कड़ाई से बिहार पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं और जगह जगह दौरा भी कर रहे हैं.

कुछ दिनों से लगातार खबर आ रही थी कि पटनासिटी में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी की जा रही है. इसको लेकर बिहार के डीजीपी ने पटना सिटी के मालसलामी पहुंचे और कोरोना जागरूकता को लेकर लगे हुए टीम को कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मालसलामी बस स्टैंड पहुंचे और वहां सब्जी मंडी का दौरा भी किया. वहीं स्थानीय पुलिस को दिशा निर्देश भी दिया कि लॉकडाउन 3 में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जाए. स्थानीय लोगों को समझाने के अलावा यह भी कहें कि कोई बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले.

आपको बता दें कि अब तक बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 536 हो गई है. सरकार ने बिहार में किसी भी जिले को ग्रीन जोन नहीं माना है और लगातार संक्रमण को रोकरने की कोशिश कर रही है.  

Suggested News