बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का आदेश-गांव के अपराधियों का इकट्ठा करें पूरी कुंडली...थाना स्तर पर बने क्रिमिनल का एलबम

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का आदेश-गांव के अपराधियों का इकट्ठा करें पूरी कुंडली...थाना स्तर पर बने क्रिमिनल का एलबम

PATNA:  बिहार में अपराधियों के बढ़ते मनोबल के बीच डीजीपी ने हर गांव के अपराधियों और बदमाशों को चिन्हित कर उसका डेटा इकट्टा करने का आदेश दिया है।डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि अब हर थाने को यह काम करना होगा।सभी थाने अब गांव के अपराधियों का डाटा बनवायें। ।उसमें नाम-पता,फोटो से लेकर अपराध की पूरी कुंडली होनी चाहिए। 

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आज गुरूवार को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईजी, डीआईजी,एसएसपी और एसपी के साथ मीटिंग की और आवश्यक निर्देश दिए।

डीजीपी ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपलोग थानास्तर पर अपराधियो का डाटा बनवाने का निर्देश दें।उन्होंने थानास्तर पर अपराधियो का एलबम बनाने का निर्देश दिया।आनेवाले दिनों में इसे सीसीटीएनएस पर भी डाला जाएगा।डीजीपी ने मीटिंग में कहा कि डेटा बेस तैयार होनेलके बाद अपराध होने पर अपराधियो की पहचान में मदद मिलेगी।

डीजीपी ने सभी पुलिस के अधिकारियों को जमानत पर छूटे अपराधियो पर भी निगरानी रखने का आदेश दिया। मीटिंग में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार भी शामिल थे।

Suggested News