बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के DGP और पटना के SSP मनु महाराज ने भी दिया उगते सूरज को अर्घ्य

बिहार के DGP और पटना के SSP मनु महाराज ने भी दिया उगते सूरज को अर्घ्य

Patna: लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन हो गया है. आज सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिन तक चलने वाले इस पूजा का समापन हुआ. इस दौरान पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर बिहार के डीजीपी के एस द्विवेदी और पटना एसएसपी मनु महाराज ने भगवन भास्कर को अर्घ्य दिया.

डीजीपी ने अर्घ्य देने के बाद कहा कि वे अपनी आस्था के कारण यहां सूर्य को अर्घ्य देने आए हैं. मौके पर काफी पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. बता दें कि नहाय खाय से शुरू हुए इस पर्व का आज समापन हो गया. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठव्रतियों ने पारण  के साथ अपना अनुष्ठान पूरा किया. 

लोकआस्था का ये महापर्व देश और विदेश में धूम-धाम से इसे मनाया जाता है. पूरे छठ के दौरान प्रशासन की तरफ से छठ की शुरूआत से लेकर छठ घाटों और इसके समापन तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Suggested News