बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रांची में डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, नक्सल और मादक पदार्थों की रोकथाम सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

रांची में डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, नक्सल और मादक पदार्थों की रोकथाम सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

RANCHI : आज पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा नक्सल क्षेत्रों में सैट टीमों की प्रतिनियुक्ति एवं नये प्लाटूनों को एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगाने के निर्देश दिए गए.

वहीँ इस संबंध में दी गई सूचनाओं पर सटीक कार्रवाई करने, बड़े माओवादी कैडरों की संपत्ति जप्ती की अद्यतन स्थिति एवं उस पर कार्रवाई संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये. 

राज्य में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अपनाई गई रणनीति, कैम्पों के शिफ्टिंग का प्रस्ताव, तथा केन्द्र सरकार द्वारा पारित नये कानून सी0ए0ए0/एन0आर0सी0 के मद्देनजर विधि-व्यवस्था पर नियंत्रण आदि इन सभी मुद्दों पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया एवं सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. 

इस बैठक में पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान के अतिरिक्त राज्य के सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों, सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया. 

रांची से कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News